( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। मुरादाबाद मण्डल के देहरादून स्टेशन पर वरिष्ठ टिकट एग्जामिनर के पद पर कार्यरत श्रीमती एकता चतुर्वेदी ने “योनेक्स सनराइज सेंट्रल जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप -2023” में वूमेंस टीम इवेंट में गोल्ड मैडल जीतकर मुरादाबाद मण्डल का नाम रोशन किया है।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक /कोचिंग उत्तर रेलवे,मुरादाबाद मण्डल, सुधीर सिंहने बताया कि देहरादून स्टेशन पर वरिष्ठ टिकट एग्जामिनर के पद पर कार्यरत श्रीमती एकता चतुर्वेदी ने “योनेक्स सनराइज सेंट्रल जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप -2023” में नई दिल्ली के कार्नेल सिंह स्टेडियम, इनडोर बैडमिंटन हॉल में 09 अगस्त 23 से 11 अगस्त 23 तक आयोजित “योनेक्स सनराइज सेंट्रल जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप -2023” में 11 अगस्त 23 को वूमेंस टीम इवेंट में गोल्ड मैडल जीतकर मुरादाबाद मण्डल का नाम रोशन करने का कार्य किया है। इस अवसर पर मण्डल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने एकता चतुर्वेदी को अपनी शुभकामनाएं दीं।News 1 Hindustan टीम श्रीमति एकता चतुर्वेदी को इस अवसर पर शुभकानाए प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।