* 08 घण्टे के भीतर ही फिरौती की माँग करने वाले 02 अभियुक्तों को दिखाया हवालात का रास्ता।

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
पौड़ी गढ़वाल। शनिवार को वादिनी श्रीमती शान्ति देवी पत्नी सतेश्वर प्रसाद, निवासी गोकुल विहार कॉलोनी कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दो अज्ञात व्यक्ति वादिनी के घर आये तथा जिन्होने जान से मारने की धमकी देते हुये 5 लाख रूपये की माँग की गयी। वादिनी की प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-27/2023, धारा-386/506/120 (बी) भादवि बनाम रूपेश त्यागी एवं सुरेन्द्र सिंह उर्फ सूरी एवं 02 अज्ञात* पंजीकृत किया गया। उक्त फिरौती की माँग से सम्बन्धित जघन्य अपराध की घटना को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा अविलम्ब प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुये घटना का सफल अनावरण करने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किये गये। उक्त 02 अज्ञात अभियुक्तों का पता लगाना पुलिस के लिये चुनौतीपूर्ण कार्य था।

पौड़ी कप्तान द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में कोटद्वार पुलिस द्वारा बिना समय गँवाये अथक प्रयास करते हुये ठोस सुरागरसी-पतारसी एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से फिरौती की सूचना के 08 घण्टे के भीतर ही 02 अभियुक्तगणों को दिल्ली फार्म कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को तस्दीक करने के उपरान्त उक्त गिरफ्तार अभियुक्तगणों की पहचान अनीश पुत्र स्व0 अनवर निवासी आजाद कॉलोनी निकट आईएसबीटी, पटेलनगर, देहरादून तथा रवि कुमार पुत्र सतेंद्र निवासी खोर्साना, थाना चौसाना, जिला शामली, उ0प्र0 के रूप में हुयी।

नामजद अभियुक्तगण रूपेश त्यागी एवं सुरेन्द्र सिंह उर्फ सूरी के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों अभियुक्त वर्तमान में जिला कारागार सुद्धोवाला जनपद देहरादून में निरूद्ध है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*पुलिस टीमः-•
विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार• जगमोहन रमोला वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोटद्वार• उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित• आरक्षी पवनीश कवि• आरक्षी दीपक पंवार

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।