( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगते हुए पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बनाया है और अब ब्लैकमेल कर रहा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने शिव मंदिर हिम्मतपुर तल्ला निवासी चंदन सिंह मेहता पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया आरोपी ने जून 2019 में उसे काम के लिए कार्यालय में बुलाया। जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो भी बना ली। अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा। इसी बीच वह गर्भवती हो गई ।
यह बात चंदन को बताई। इतना ही नहीं, उसकी फेलोपियन ट्यूब भी निकाल दी गई। एसएसआई तारा सिंह राणा ने बताया केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



