( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। दो दिन पूर्व जनपद हरिद्वार के कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत कस्बा बाजार में संयोगवश स्थानीय हिंदू निवासी की कार से टकराकर कांवड़ खंडित होने एवं आपसी कहासुनी के बाद गाड़ी में तोड़फोड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। स्थानीय हिंदू निवासी प्रताप द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, साथ ही शांति भंग में मौके से उसी दिन दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था। एसएसपी अजय सिंह कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अब इस घटना को सांप्रदायिक रूप दिया जा रहा है जो उचित नहीं है साथ ही घटना की सत्यता जाने बिना हिंदू मुस्लिम आधारित सांप्रदायिक पोस्ट और कमेन्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरिद्वार पुलिस द्वारा इस मामले में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक कमैंट्स/खबरें फैला रहे व्यक्तियों पर धारा 153 (क)/505 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत कोतवाली मंगलौर में एक नया मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें ऐसे लोगो पर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा सिर्फ हरिद्वार ही नही बल्कि देश की आस्था की यात्रा है, करोड़ों कांवड़िए विभिन्न प्रांतों से गंगा जल लेने आते जाते है,एक छोटी घटना को सांप्रदायिक तूल देने वालों को यहां का माहौल खराब नही करने देंगे। एक छोटे वीडियो के माध्यम से प्रकरण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते एसएसपी हरिद्वार-

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।