( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
लखनऊ। नूपुर शर्मा के बयान लेकर उत्तर ोरदेश में जुम्मे की नमाज़ के बाद उठा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी तरफ मामले में उपद्रवियों और इस्लाम की गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ बोलने वाले जितेन्द्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को अब दाऊद इब्राहिम के गुर्गे की ओर से जान से मारने की धमकी मिलना शुरू हो गई है। आपको बता दें कि बीते साल 2021 में उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपना इस्लाम धर्म छोड़कर रीति रिवाज के साथ हिंदू धर्म अपनाकर जितेन्द्र नारायण त्यागी के नाम से नई पहचान पाई थी। उस दौरान भी वसीम रिजवी को काफिर बताकर कई धमकियां दी गई थीं।
धमकी देने वाले ने गला रेतकर हत्या करने की दी धमकी
आपको बता दें कि वसीम रिजवी को धमकी देने वाला जो शख्स खुद को इब्राहिम कासकर का भाई बता रहा है, वह इब्राहिम कासकर अभी तिहाड़ जेल में बंद है। इसके साथ ही वसाम रिजवी ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने गुस्ताख ए रसूल के मामले में तीन दिन के भीतर गला रेत कर हत्या करने की धमकी दी है। कहा है कि जान बचाने के एवज में उन्हे 25 करोड़ रूपये पहुंचाने होंगे। जितेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि उन्होने केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार को फोन काल रिकार्डिंग के साथ अपनी शिकायत दर्ज करा दी है और परिवार एवं खुद की अतिरक्ति सुरक्षा की मांग की है।
दो दिनों से मिल रही धमकी, सुरक्षा दे सरकार- जितेंद्र त्यागी
धर्म परिवर्तन कर जितेंद्र नारायण सिंह बने उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने माफिया सरगना इब्राहिम कासकर के गुर्गो से जान का खतरा बताते हुए केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। उन्होने कहा कि उन्हे पिछले दो दिनों से व्हाट्सएप काल के जरिए जानलेवा हमले की धमकी मिल रही हैं। फोन करने वाले खुद को दाऊद इब्राहिम का आदमी बताते हुए इब्राहिम कासकर का भाई बोलता है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।