* गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, अब जाएगा जेल।
* लाइसेंसी वैपन को सार्वजनिक स्थान में लहराना, फायर करना दोनों अपराध हैं, कड़ी कार्रवाई करेंगे:: एसएसपी
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। कोतवाली सिविल लाइन रुड़की एक होटल में खाना खाने के बाद हनक में पत्नी के सामने अपने लाइसेंसी हथियार को हवा में लहराते हुए दो फायर कर लोगों में भय का माहौल बनाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया।

मामला एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के संज्ञान में आते ही गंभीर धाराओं में कोतवाली सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है, साथ ही शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने हेतु संबंधित को रिपोर्ट भी प्रेषित की जा रही है।कोतवाली सिविल लाइन पर वादी विनोद कुमार निवासी रस्टिक हाउस रैस्टोरैन्ट, सिविल लाइन रूडकी द्वारा अवगत कराया गया कि 30.04.2023 को सुमित सिह चौधरी पुत्र महिपाल सिह चौधरी निवासी रूडकी अपनी पत्नी के साथ रस्ट्रिक हाउस नियर सैन्ट्रल बैंक रुडकी पर आया, खाना खाने के बाद कस्टमर सुमित ने अपनी लाइसेंसी वैपन से ऊपर की तरफ दो फायर किये जिस कारण वहाँ बैठे अन्य कस्टमरो में अफरा तफरी मच गई व भय का माहौल पैदा हो गया था।उक्त तथ्यों का एसएसपी हरिद्वार द्वारा संज्ञान लेते हुए कोतवाली सिविल लाइन रूडकी पर मु०अ०सं० 305/2023 धारा 30 आर्म्स एक्ट व 336 भादवि पंजीकृत किया गया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।