( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
सितारगंज। राजस्थान के एक युवक के साथ इंटरनेट पर सितारगंज की युवती से दोस्ती धीरे -धीरे प्यार में बदल गया।इस बीच युवक युवती पर शक करने लगा। युवती ने युवक के विरुद्ध सितारगंज थाने में धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराइ है।
विवेचना में सामने आया कि आरोपित युवक ने इंटरनेट पर युवती की गोपनीयता भंग करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती की शिकायत पर धमकी का मुकदमा दर्ज

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि राजस्थान के ग्राम टुंडिला बामनवास जिला सवाई माधोपुर निवासी सुदामा लाल मीणा पुत्र राजू लाल के विरुद्ध पुलिस ने क्षेत्र की युवती की शिकायत पर धमकी का मुकदमा दर्ज किया था।
आरोपित सुदामा मीणा पर पुलिस ने 15000 का इनाम घोषित किया था। सोमवार को कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल, सिडकुल चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट की टीम ने राजस्थान जाकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
मोहब्बत में बदल गई दोनों के बीच हुई चेटिंग
एएसपी मनोज कुमार ने कहा कि सुदामा ने इंटरनेट के माध्यम से क्षेत्र की एक युवती से दोस्ती की। इसके बाद दोनों के बीच हुई चेटिंग मोहब्बत में बदल गई।
इस दौरान आरोपित युवती पर शक करने लगा। झुंझलाहट में आरोपित सुदामा ने इंटरनेट का प्रयोग कर युवती और उसके स्वजन पर अभद्र कमेंट किए। युवती ने मामले में आरोपित पर मुकदमा दर्ज करा दिया।
मुकदमे की जांच में सामने आया कि आरोपित बेहद शातिर है। पुलिस ने महिलाओं से अनजान व्यक्ति से इंटरनेट पर दोस्ती नहीं करने की अपील की है। कहा कि महिलाएं अपराधिक शिकायतें गौरा शक्ति एप के माध्यम से स्वयं के मोबाइल से करा सकती हैं। उनकी शिकायतें गोपनीय रहेंगी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।