( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाडा परिषद् और माँ मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत स्वामी रविंद्र पूरी महाराज ने फर्जी ट्रस्ट बनाने वालो से अपनी जान को खतरा बताया है। उनका आरोप है कि ऐसे लोग उनकी कभी हत्या करावा सकते है। उन्होंने ट्रस्ट्र को मंजूरी देने वालो पर भी सवाल उठाये है।

आपको बता दे कि कई दशकों से मां मनसा देवी ट्रस्ट मनसा देवी मंदिर का संचालन करता आ रहा है। बुधवार को हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने इस ट्रस्ट के नाम से मिलता-जुलता ट्रस्ट बनाकर पैसों की उगाही करने के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अब मनसा देवी ट्रस्ट और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने फर्जी ट्रस्ट बनाने वालों से अपनी जान का खतरा बताया है। मीडिया से बात करते हुए रविंद्र पुरी ने कहा कि फर्जी ट्रस्ट बनाने वाले उनकी हत्या करा सकते हैं।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।