( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
अजमेर। राजस्थान के उदयपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चाइल्ड लाइन टीम ने दो बच्चों को रेस्क्यू किया है। जब इसके बाद अधिकारियों ने इन बच्चों से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। इन बच्चों से पूछताछ में सामने आया है कि इनकी मां का बॉयफ्रेंड इनके साथ भी अश्लील हरकतें करता था और इन्हें मारपीट करता था।
पति को छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ रहने लगी थी महिला
दरअसल अजमेर की एक महिला का अपने पति से करीब 3 साल पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। ऐसे में महिला अपने बॉयफ्रेंड के पास उदयपुर आकर रहने लगी। महिला तो अपने ड्यूटी पर चले जाती थी। लेकिन पीछे से उसका बॉयफ्रेंड दोनों बच्चों को मारपीट करता। एक दिन पड़ोसियों नहीं जब आवाज सुनी तो उन्होंने इसकी सूचना चाइल्डलाइन टीम को दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। वही दोनों बच्चों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया है।
महिला के बच्चों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
जब बाल कल्याण समिति ने दोनों बच्चों की काउंसलिंग की तो दोनों बच्चों ने अपने बयानों में बताया कि उनकी मां तो ड्यूटी करने बाहर चली जाती थी। पीछे से उनकी मां का बॉयफ्रेंड उन्हें मारता था। यहां तक कि उनके साथ अश्लील हरकत भी करता था। बच्चों ने कहा कि हमें घर जाने से ही डर लगता है। बाल कल्याण समिति के मैनेजमेंट ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वही दोनों बच्चों को सरकारी शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।