
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
जयपुर। IAS टीना डाबी को तो हर कोई जानता है। उनकी जिंदगी से जुड़ी कई खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन आज आपको मिलवा रहे हैं राजस्थान की ही एक और टॉपर IAS से जो कहलाती हैं ब्यूटी विद ब्रेन। देश में तीसरी रैंक हासिल कर वह बनीं थी टॉपर।
राजस्थान में हुए 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले में यूपीएससी 3rd टॉपर 2019 प्रतिभा वर्मा को सीकर जिले के दांतारामगढ़ में एसडीएम बनाया गया है। अभी हाल ही में वे अपना पद भार ग्रहण की हैं। प्रतिभा मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है।

जिन्होंने साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास की। सीकर पोस्टिंग होने से पहले प्रतिभा वर्मा चौमू में प्रशिक्षु एसडीएम रही।
प्रतिभा वर्मा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से हैं। इन्होंने उत्तर प्रदेश में ही 10वीं और 12वीं पास की। इसके बाद इन्होंने इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम देकर 2014 में आईआईटी दिल्ली से डिग्री ली।

एक प्राइवेट कंपनी में लाखों रुपये की जॉब भी की। लेकिन कुछ दिन बाद नौकरी छोड़ सिविल सर्विस की तैयारी करना शुरू कर दिया। प्रतिभा पहले प्रयास में फेर रहीं दूसरी बार में 489 वीं रैंक हासिल की। और फिर तीसरे अटेम्पट में 2019 में पूरे देश में तीसरे नंबर पर रही। प्रतिभा का कहना है कि अब वह इस तरह से फील्ड में काम करना चाहती है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। प्रतिभा वर्मा को लोग ब्यूटी विद ब्रेन कहते हैं। उनके काम की भी काफी तारीफ होती है।


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।