( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। निरञ्जन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज का मुख्यमंत्री आवास पर पहुँच कर उत्तराखण्ड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई और शुभकामना प्रेषित किया।

मुख्यमंत्री आवास पहुँचने पर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज का मुख्यमंत्री ने पौधा देकर और शॉल उढ़ाकर स्वागत किया। आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज एवं , अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज का मुख्यमंत्री धामी से औपचारिक भेंट हुई।

आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज एवं , अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को माई की चुनरी भेंट कर आशीर्वाद दिया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।