( मनोज ठाकुर )
हरिद्वार। ऋषि कुल विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा के साथ-साथ 21 ब्रह्मचारियों का विधिवत यज्ञोपवीत संस्कार आचार्य महेश बहुगुणा वेद विभाग के आचार्यत्व में संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर सहायक निर्देशक संस्कृत शिक्षा डॉक्टर वाजश्रवा आर्य, पूर्व प्राचार्य डॉ कमलापति शास्त्री, प्राचार्य डॉ बलदेव प्रसाद चमोली, साहित्य प्रवक्ता नवीन पंत , योगेश पांडे, डॉक्टर योगेश पांडे, चंद्र प्रकाश पांडे,, आशुतोष काला, भानूप्रसाद, अन्य प्रदेशों से आए हुए छात्रों के अभिभावक तथा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर सहायक निर्देशक बाजश्रवा आर्य ने कहा कि जीवन में संस्कारों का विशेष महत्व है हम सभी भारतीय संस्कृति के अनुयायियों को संस्कारों के महत्व को अपने जीवन में उतारकर भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, जिसके फलस्वरूप प्राचीन सनातन संस्कृति पुष्पित पल्लवित होकर निरंतर आगे बढ़ती रहे, प्राचार्य डॉ बलदेव प्रसाद चमोली ने सभी अतिथियों का अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।


