( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुड़की। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावों में हरिद्वार जिले के मंगलोर सीट से चुनाव जीते विधयक हाज़ी सरबत करीम अंसारी की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। जी हाँ ,विश्व हिन्दू परिषद् के जिला मंत्री की तहरीर पर लिब्बड़हेरी गांव निवासी मेहरदीन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की ओर से कार्यकर्ताओं के लिए धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया था। रात के समय आयोजित जनसभा का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें विधायक का एक समर्थक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था।
बरेली निवासी मेहर दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस मामले में हिंदू संगठनों की ओर से कड़ी आपत्ति जताते हुए पिछले मंगलवार को एसपी देहात से शिकायत की गई थी। अब इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शिवप्रसाद त्यागी की तहरीर पर पुलिस ने ली बरेली निवासी मेहर दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज
कुछ वीडियो फुटेज भी जुटाए गए हैं, जिनके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर मुंडलाना गांव निवासी संसार सिंह ने कुछ न्यूज़ पोर्टल व फेसबुक अकाउंट संचालकों के खिलाफ विधायक की जनसभा की वीडियो को गलत ढंग से प्रचारित करने और समाज में शांति बिगाड़ने समेत विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है।
विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी ने पहले ही मीडिया को बताया था कि उनकी जनसभा की वीडियो को काट छांट कर गलत तरीके से चलाया गया है और उनको बदनाम करने की साजिश विरोधियों द्वारा रची गई है, जिनके वह खिलाफ गैर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।