( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! उत्तराखण्ड के अलग – अलग शहरों से प्रतिदिन दिल्ली, नोएडा, हिसार, गुरुग्राम शहरों के लिए 68 सीएनजी बसें चलाई जाएंगी। जी हां, परिवहन निगम से ये अच्छी खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि इसके लिए शासन की तरफ से अनुमति मिल गई है। अनुमति मिलने के बाद निगम ने सीएनजी बसों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इससे पहले परिवहन निगम ने 6 सीएनजी बसें देहरादून से दिल्ली के बीच लीज पर चलाई थीं। इसके कई फायदे देखने को मिले। डीजल के मुकाबले सीएनजी बसों से बचत ज्यादा है। इसके अलावा बीएस-6 मानकों की होने के चलते इनके संचालन में कोई अड़चन नहीं है। कुछ वक्त पहले मैदानी मार्गों पर 68 सीएनजी बसों के संचालन का प्रस्ताव तैयार किया गया था। निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद शासन को भेजा गया था। अब शासन से अनुमति मिलने के बाद 12 रूटों पर 68 सीएनजी बसों के अनुबंध का टेंडर जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड के स्थानीय युवाओं को वीरचंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत प्राथमिकता दी जाएगी।
अब आपको बताते हैं कि किस रूट पर कितनी सीएनजी बसें चलेंगी।
देहरादून-फरीदाबाद- रुट पर 1 बस
रुड़की-दिल्ली- रुट पर 20 बस
हरिद्वार-दिल्ली- रुट पर 3 बस
हरिद्वार-दिल्ली-कुतुबगढ़- रुट पर 1 बस
हरिद्वार-दिल्ली-गुड़गांव- रुट पर 2 बस
हरिद्वार-दिल्ली-पलवल- रुट पर 1 बस
रुद्रपुर-दिल्ली- रुट पर 9 बस
टनकपुर-दिल्ली- रुट पर 12 बस
टनकपुर-दिल्ली-हिसार- रुट पर 1 बस
कोटद्वार-दिल्ली- रुट पर 8 बस
काशीपुर-दिल्ली- रुट पर 9 बस
देहरादून-नोएडा- रुट पर 1 बस चलेगी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।