( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार / मुरादाबाद। यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! देहरादून – हरिद्वार रूट से गुजरने वाली दो ट्रेनों में RAC या वेटिंग टिकट होने पर अब आपको TTE की चक्कर नहीं लगाने होंगे और ना ही खाली सीट के लिए परेशान होना पड़ेगा। क्योकि हरिद्वार स्टेशन पर विभाग द्वारा इसके लिए TTE को प्रशिक्षण देने के साथ ही 15 मशीने उपलब्ध कराइ गई है।
इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। ट्रेन में सीट के लिए परेशान होने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। अब ट्रेन में खाली बर्थ की जानकारी यात्री को टीटीई के माध्यम से चलती ट्रेन में ही मिल जाएगी। यदि ट्रेन में बर्थ खाली है तो यात्री ऑनलाइन भुगतान करके अपना टिकट बनवा सकेगा।
ऑनलाइन भुगतान पेटीएम के माध्यम से किया जा सकेगा। रेलवे ने टीटीई के सीट आरक्षण से जुड़े चार्ट और कागजी काम को खत्म कर उन्हें टैब (हैंड हैंडिल टर्मिनल यानि एसएसटी मशीन) दी है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 15 मशीन उपलब्ध कराई गई है।
इन्हें मिलेगा फायदा
रेलवे के कामर्शियल विभाग ने इनका उपयोग करने से पहले हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर तैनात सभी टीटीई को इसका प्रशिक्षण भी दे दिया है। टैब को रेलवे के सर्वर और इंटरनेट की मदद से टीटीई को चलाना बताया गया है। टैब को रेलवे के पीआरएस और टिकट की जानकारी देने वाले मुख्य सर्वर से भी जोड़ दिया गया है। हरिद्वार-देहरादून रेलव मार्ग पर काठगोदाम एक्सप्रेस व नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर DCM सुधीर कुमार के अनुसार हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर टीटीई को एसएसटी मशीन दी गई है। इसके लिए पहले उन्हें इन मशीनों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इनकी मदद से टीटीई, सीट आरक्षण करने से लेकर ड्यूटी आन और आफ कर सकेगा। सभी जानकारी आनलाइन होगी। हरिद्वार से गुजरनेे वाली काठगोदाम एक्सप्रेस व नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस में इसका प्रयोग किया जा रहा है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।