( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। रेलवे विभाग यात्रियों की सुविधाओं को लेकर सतर्क है। इसीलिए रेलवे विभाग ने अपने TTE को हैंड हेल्ड टर्मिनल दिया है। जिससे कि वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को आसानी से सीट मिल सके। जी हाँ , काठगोदाम से चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों के टिकट परीक्षकों को हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) मशीनें दे दी गई हैं। ट्रेन में सीट खाली होने पर इस मशीन की मदद से वेटिंग वाले यात्री आसानी से सीट हासिल कर सकेंगे। सोमवार को नैनी-दून जनशताब्दी, उत्तरांचल सम्पर्क क्रांति, काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल गरीबरथ एक्सप्रेस गाड़ियों में रेलवे के चल टिकट परीक्षकों को 29 एचएचटी मशीनें उपलब्ध कराई गईं।
इस मशीन में एक-एक सीट का ब्योरा ऑनलाइन रहेगा। इज्जत नगर मंडल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि चल टिकट परीक्षक (टीटीई) किसी यात्री के नहीं आने पर उसकी खाली सीट का ब्योरा तुरंत मशीन में फीड करेंगे। इससे आरएसी वाले की बर्थ ऑटोमेटिक कन्फर्म हो जाएगी।
टिकट कन्फर्म हो जाने की सूचना यात्रियों के मोबाइल पर भी पहुंच जाएगी। आरएसी क्लीयर होने के बाद बर्थ खाली होने पर प्रतीक्षा सूची के यात्रियों का टिकट भी कन्फर्म हो जाएगा। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को राहत मिलेगी, साथ ही पारदर्शिता आएगी।
अगले स्टेशन पर दूसरे को मिल जाती है सीट
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति अपने बोर्डिंग स्टेशन के अगले स्टेशन तक नहीं चढ़ता है तो यह मान लिया जाता है कि वह अब नहीं आएगा। ऐसे में उसकी सीट को वेटिंग में चल रहे दूसरे यात्री को दे दिया जाता है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।