( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
भगवानपुर। रुड़की भगवानपुर के ग्राम किशनपुर के पास हाइवे पर एक स्कूल बस और रोडवेज बस की टक्कर में तक़रीबन 10 घायल हो गए। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बच्चे डरे सहमे से है ,जबकि उनके परिजन लगातार उन्हें समझाने -बुझाने में लगे है।
बुधवार दोपहर बाद एक स्कूल बद और रोडवेज बस की टक्कर से हादसा हो गया। स्कूल बस और रोडवेज बस की टक्कर लगने से दस छात्र-छात्राएं गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। पुलिस और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को बस से निकाला और रुड़की सिविल अस्पताल और आसपास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

रोडवेज बस से टकराते ही बच्चों की चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने आवाज सुनी तो मदद के लिए लोग दौड़े चले आए। गाड़ी से बच्चों को निकाला गया। रोते बिलखिलाते बच्चों को लोगों ने शांत कराया। हादसे की सूचना पर पुलिस और बच्चों को अभिभावक भी मौके पर पहुंचे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।