
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून / हरिद्वार। मुख्यमंत्री के *”नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025″* को सफल बनाने के लिए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर लगातार ग्राउण्ड जीरो पर किए जा रहे प्रयासों के तहत बुधवार की रात्रि हरिद्वार पुलिस द्वारा S.T.F. देहरादून के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को 1500 नशीले इंजेक्शन (लीजेसिक 3000ml) परिवहन करते हुए दबोचा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त

1. करामत अली पुत्र शराफत निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर 2. प्रिंस पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम केलबकरी मिलक थाना नौगांवा सादात जिला अमरोहा उ0प्र0
*पुलिस टीम1- इंस्पेक्टर शरद चंद गुसाईं S.T.F. देहरादून2. SI विकास रावत S.T.F. देहरादून3.A.S.I. चिरंजीत सिंह S.T.F. देहरादून4.HC सुधीर S.T.F. देहरादून 5- C. वीरेंद्र राणा S.T.F. देहरादून6- C.दीपक नेगी S.T.F. देहरादून7- SI इन्द्र सिंह गडिया चौकी प्रभारी सुमननगर कोतवाली रानीपुर8- HC संजय तोमर कोतवाली रानीपुर

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।