( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
ग्वालियर। सिंधिया राज परिवार के युवराज पर लखनऊ की एक नवयुवती का दिल आ गया है। ग्वालियर राज महल घूमने आई उस महिला ने कमेंट्स बुक में कुछ ऐसा लिख दिया कि आजकल वह कमेंट्स हर जुबान पर तैर रहा है।
जी हाँ ,ग्वालियर का सिंधिया राजवंश किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इसके सबंध ग्वालियर से नेपाल, जम्मू, राजस्थान और पंजाब के मशहूर राजघरानों से हैं। सम्पन्नता के मामले में भी देश के चुनिंदा राजघरानों में शामिल है। ग्वालियर में जयविलास पैलेस इनका रिहायशी महल है।जहां पूरे आज भी लोग उनका सम्मान उसी शाही अंदाज में करते हैं।हाल ही मे यूपी के लखनऊ से एक युवती निशा सिंह जयविलास पैलेस घूमने आई थी।

ग्वालियर में जयविलास पैलेस घूमने आई निशा सिंह नामक युवती ने महल की कमेंट बुक में कुछ ऐसा लिखा है कि आजकल इस कमेंट के चर्चे हर जुबां पर हैं। हालांकि इस मामले में युवराज की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आईं है।
निशा यहां युवराज महान आर्यमन सिंधिया के फोटो और प्रोफ़ाइल देख इस कदर मुरीद हो गई कि कमेंट बुक में लिखकर गईं हैं ” प्लीज़ युवराज आर्यमन मुझे काल करिए, नंबर लिखकर जा रहीं हूं। निशा ने आगे लिखा है कि आपके लिए हज़ार लड़कियां रानी बनना चाहेंगी, मुझे भी अपनी रानी बना लीजिए। हालांकि इस बारे में अभी तक युवराज महान आर्यमन सिंधिया की कोई प्रतिक्रिया या उनके परिवार का कोई वर्जन सामने नहीं आया है, लेकिन इस कमेंट के चर्चे आजकल ग्वालियर में हर जुबां पर हैं।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।