( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक दिल्ली पहुंचे और यहां भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ उनकी मुलाकात को लेकर चर्चाएं गर्म हैं। इससे पहले चूंकि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उत्तराखंड के पार्टी अध्यक्ष समेत कई नेताओं को दिल्ली तलब कर चुका है इसलिए इन बैठकों के सियासी संकेत मिल रहे हैं। पिछले दिनों से उत्तराखंड बीजेपी में जिस तरह भितरघात के आरोप लगे और इन आरोपों में सीधे तौर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का नाम आया, तो साफ माना जा रहा है कि पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है ओर वह भी 10 मार्च को चुनाव नतीजे आने से पहले ही।
बीजेपी में मतदान के बाद भितरघात के आरोपों को लेकर बवाल खड़ा हो चुका है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर पार्टी के विधायक ही जिस तरह से आरोपों की बौछार कर चुके हैं, उससे साफ तौर पर तय है कि पार्टी के भीतर खेमेबाज़ी चल रही है और सब कुछ तो दुरुस्त नहीं है। राज्य के नेताओं के एक एक कर दिल्ली जाकर बैठकें करने को बीजेपी भले ही मतदान के बाद की समीक्षा बताए लेकिन असल जड़ में सत्ता में वापसी या सत्ता से बाहर होने की सूरत में पार्टी के भीतर होने वाला बदलाव है. इनमें से एक है प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी।
कौन होगा नया प्रदेश अध्यक्ष?
चर्चा है कि सरकार बनने और न बनने, दोनों ही सूरतों में बीजेपी प्रदेश संगठन में बदलाव कर सकती है। सरकार बनी तो मदन कौशिक का मंत्री बनना तय है और नहीं बनी तो भी पार्टी संविधान के मुताबिक 2023 में संगठन के चुनाव होने ही हैं। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? पार्टी में इसको लेकर हो रही लॉबिंग चर्चाओं में है। वरिष्ठ पत्रकार विश्वजीत सिंह नेगी का कहना भी है कि पार्टी प्रदेश संगठन के लिए नया चेहरा तलाश करने की जुगत में हो सकती है। क्योकि जिस तरह से मतदान के बाद आरोप – प्रत्यारोप का दौर चला है ,कही ना कही भजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है ? जिसको लेकर राष्ट्रिय नेतृत्व उत्तराखण्ड के बड़े नेताओ के साथ चर्चा कर रहा है क्योकि अगला प्रदेश अध्यक्ष गढ़वाल से ही बनना है। नेगी का मानना है चुनाव परिणाम के ठीक बाद पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलना तय है।
दिल्ली में हैं सीएम धामी, क्यों?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार शाम दिल्ली पहुंचे और वहां उनके जेपी नड्डा के साथ ही अन्य भाजपा नेताओं से मुलाकात करने की संभावना बताई गई। धामी के इस दिल्ली दौरे को सीधे तौर पर उत्तराखंड में पार्टी में फेरबदल के समीकरणों के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पार्टी 10 मार्च को मतगणना से पहले ही प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।