( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हल्द्वानी। उत्तराखंड की विभिन्न जेलों में बंद 23 कैदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिहा हो जाएंगे, यह हर बार की एक प्रथा है। जिसका इस वर्ष भी उत्तराखंड में पालन किया जाएगा। राज्यपाल की मंजूरी के बाद अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने इन कैदियों की रिहाई का आदेश जारी कर दिया है। देश इस समय आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश करने के साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है और जेल से रिहा होने वाले 23 कैदियों के लिए भी 15 अगस्त का दिन किसी बड़े दिन से कम नहीं होगा। इन कैदियों के आचरण व्यवहार में सुधार को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।