( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुद्रपुर। उत्तराखण्ड के तेज़ तर्रार कप्तानों में शुमार उधमसिंह नगर के कप्तान डॉ० मंजू नाथ टीसी ने बीती 17 अगस्त को एक वायरल वीडियो के मामले का संज्ञान लेते हुए काशीपुर कोतवाली के सिपाही नरेंद्र मेहता को निलंबित कर दिया है।
ये है पूरा मामला
13 अगस्त को कांस्टेबल ने एक अभियुक्त को काशीपुर कोर्ट से हल्द्वानी जेल ले जाने के दौरान उसके साथ आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाए, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। जिससे पुलिस विभाग की छवि भी धूमिल हुई।
वहीं इस मामले में एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा उक्त वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया और का०नि० नरेंद्र मेहता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
एसएसपी ने उक्त प्रकरण की जांच सीओ काशीपुर को सौंपी गई है। वहीं उक्त कानि0 की अन्य गतिविधियों की भी जांच की जा रही है, यदि अनियमितता पाई जाती है, तो उक्त कानि के विरुद्ध अन्य कड़ी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।