* परिवार के सकुशल मिलने पर बुजुर्ग ने ली राहत की सांस, हरिद्वार पुलिस का जताया आभार। ( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। कोतवाली नगर हरिद्वार अंतर्गत शनिवार को दिल्ली से जगननाथ पुत्र सुखदेव निवासी इन्द्रपुरी म0न0 एफ 553 दिल्ली उम्र 84 वर्ष अपने समदी के फूल चढाने दिल्ली से हरिद्वार अपने परिजनो के साथ आये थे। पंडित गंगाराम घाट हर की पैडी हरिद्वार पर फूल चढावे के कार्यक्रम के दौरान जगननाथ उपरोक्त घाट से गुम हो गये।स्थानीय लोगों से पूछ-पूछकर बुजुर्ग हरिद्वार कोतवाली पहुंचे तो पुलिस टीम ने उनके परिजन को तलाशने के लिए उक्त बुजुर्ग के फोटो व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हर की पैड़ी सहित अन्य पुलिस चौकियों को प्रेषित कर परिजन को तलाशने के निर्देश दिए।उक्त जानकारी मिलने पर परिजन कोतवाली नगर हरिद्वार पहुंचे तो बुजुर्ग को उनके परिजनो के सपुर्द किया गया। बुजुर्ग व परिजन द्वारा मानवीय मदद करने पर हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया।

*पुलिस टीम1-प्र0नि0 भावना कैथोला 2-कोतवाली नगर कार्यालय स्टाफ

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy