( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गुजरात। खेड़ा के चर्चित डॉक्टर अजय वाला पर एक महिला डॉक्टर द्वारा बार-बार रेप करने का आरोप लगाया है , डॉक्टर पर आरोप है कि वह अपनी से आधी उम्र की लड़की से कई बार रेप कर चुके हैं। यह जानकर खेड़ा जिले के दूसरे डॉक्टर हैरान हैं। आपको बता दे कि 52 साल के डॉ. अजय वाला डाकोर उप-जिला अस्पताल के अधीक्षक हैं। शिकायतकर्ता अस्पताल में अप्रेंटिस चिकित्सक है। डाकोर पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में लड़की ने आरोप लगाया कि डॉक्टर उसे सरकारी नौकरी और शादी का झांसा दे रहा था। खेड़ा जिले के डाकोर सब-डिस्टिक अस्पताल में महिला डॉक्टर इंटर्नशिप कर रही थी, वहीं पर डॉ. अजय वाला सरकारी डॉक्टर हैं और पिछले 7 साल से भी ज्यादा समय से यहां पर नौकरी कर रहे हैं। महिला डॉक्टर ने डाकोर पुलिस थाने में सब-डिस्टिक अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ अजय.के.वाला के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया कि सीएससी क्वार्टर्स में और अपने ऑफिस में बुलाकर उसके साथ कई बार छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया। महिला डॉक्टर की शादी होने के बावजूद डॉ. अजय ने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए, हद तब हो गई जब आरोपी डॉक्टर पीड़िता को पीटीआई से तलाक लेने की कहने लगा। डॉक्टर अजय वाला से तंग आकर महिला डॉक्टर ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने भी इस डॉक्टर के सामने आईपीसी धारा 376(2)e,376(2)n, और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना को लेकर डाकोर पुलिस थाने के पीएसआई डी.आर.बारीया ने बताया कि आरोपी डॉक्टर अजय गुजरात के आनंद में रहते हैं और 7- 8 साल से डाकोर के सरकारी अस्पताल में सुपरिटेंडेंट डॉक्टर के पद पर कार्य कर रहे हैं और शादीशुदा हैं। फिलहाल महिला डॉक्टर की फरियाद के आधार पर डॉ अजय वाला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।