( नवीन कुमार )
हरिद्वार । सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महापर्व छठ पूजा का व्रत पूर्ण हुआ। शहर के प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। छठ व्रतियों ने पुत्र के दीर्घायु व परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान व्रतियों सहित सभी भक्तों ने महापर्व के भक्तिमय पल को कैमरे में कैद किया।




सोमवार को प्रात: काल सूर्य के उदय होते ही श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। व्रतियों ने अर्घ्य अर्पित कर मंगल कामना की। इस दौरान जयघोष गूंजता रहा। माहौल भक्ति से ओतप्रोत रहा। बच्चों ने पटाखे जलाकर खुशी मनाई।
सुबह चार बजे से ही व्रती नदी व तालाबों में कमर भर पानी में खड़े होकर सूर्य के उदय की प्रतीक्षा करते रहे। सूर्य उदय होने तक उनकी आंखें आकाश को निहारती रहीं, उदय होने के बाद उन्हें दूध व जल का अर्घ्य दिया। प्रसाद अर्पित किया और आरती की।




तीर्थनगरी हरिद्वार में पूर्वांचल समाज की ओर से छठ पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। हरिद्वार के सभी घाटों पर छठ व्रतियों को देखने वालों की भीड़ जुटी रही। हरिद्वार के तमाम गणमान्य संत-महंतो, राजनैतिक दलों के नेताओं, समाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जूडे लोगों ने छठ व्रतियों को अपनी शुभकामनाएं दी।




बहादराबाद गंगनहर पर पूर्वान्चक महासभा समिति के तहत छठ पूजा समिति के तत्वाधान में लगभग पैतीस हज़ार के लगभग लोगो ने छठ घाट सूर्य देव को अर्ध्य देकर अपने व्रत का समापन किया वही समिति के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।




मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि आने वाले साल ( 2024 ) तक छठ घाट का निर्माण शुरू हो जायेगा। जिसके लिए जिला योजना में सवा करोड़ कार्य योजना शासन को भेजा जा चूका है।




जिसके जल्द पास होने की संभावना है। वही ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने छठ घाट के सौंर्यीकरण के विधायक निधि से बीस लाख की घोषणा की। जबकि सुल्तानपुर माज़री ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहित चौहान ने घाट के समीप खली पड़ी जमीन पर पार्क निर्माण और रखरखाव की व्यवस्था की बात कही।




कार्यक्रम के दौआर्ण पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी रविंद्र कौर, अनिल भास्कर, राजबीर चौहान, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप ADM प्रशासन पी एल शाह ,महामंडलेश्वर संतोषानंद महाराज 40 वी वाहिनी PAC कमांडेंट प्रदीप राय ,शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा,विभास मिश्रा ,पूर्वांचल महासभा समिति के महासचिव ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ,रूप लाल यादव ,वरुण शुक्ल ,शशि भूषण पांडेय ,रंजीता झा ,अतुल राय ,बिकेश सिंह ,हरी यादव ,उमेश सिंह ,संतोष कुमार ,मनीष मिश्रा, संतोष कुमार ,काशी नाथ गुप्ता ,पंकज गुप्ता ,गुलाब यादव ,विनोद यादव ,किशन यादव ,पंकज कुमार ओझा ,संतोष यादव बिमलेश मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारीगण सहित कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है।
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy