( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रायपुर। सोशल मिडिया पर आजकल Ias अफसर खूब एक्टिव है। वह चाहे उत्तराखण्ड के दीपक रावत हो या फिर छत्तीसगढ़ के अवनीश शरण। यह लोग अक्सर अमज़दार ,प्रेरक पोस्ट करते रहते है। जो समाज में एक खास संदेश भी देता है। ऐसी एक पोस्ट अवनीश शरण ने ट्रक पर लिखे मैसेज पर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स इस मैसेज और इसकी टाइमिंग को लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सड़क पर जा रहे एक ट्रक की फोटो पोस्ट की है, जिसके पीछे बड़े-बड़े अक्षरों में संदेश लिखा है, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। मगर इस ट्रक पर जो लदा है, वो देखकर आप क्या हर कोई हैरान रह जाएगा। दरअसल, इस ट्रक पर पेड़ों की कटाई बाद लकड़ियां रखी हुई हैं और एक शख्स उस पर बैठा हुआ है।

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, यही विडंबना है। फोटो में ट्रक के पीछे एक आदमी बैठे हुए दिख रहा और लकड़ियों का गठ्ठर रखा है। मगर यूजर्स का जिस चीज ने ध्यान खींचा, वह है ट्रक के पीछे लिखे मैसेज ने। इस पर लिखा है, अधिक पेड़ लगाओ। इस पोस्ट को 11 हजार से अधिक यूजर्स ने पसंद किया है। एक हजार से अधिक यूजर ने रीट्वीट किया है, जबकि 93 यूजर ने इस पर कमेंट किए हैं।
‘तुम पेड़ लगाओ.. हम काटें’
इस वायरल पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा, अधिक पेड़ लगाओ, ताकि मैं उन्हें काट सकूं, आप जिस प्रोफेशन में हैं, उसके हिसाब से यह सही है। दूसरे यूजर ने लिखा, यह पूरे भारत में हो रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा, नहीं, इस बिजनेस का आदर्श वाक्य, आप रोपें और हम काटें। इससे पहले, हाल ही में अवनीश शरण ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक ट्रैक पर ट्रेन खड़ी थी और दूसरे ट्रैक पर ट्रेन आने वाली थी। इस बीच कुछ लोग हड़बड़ी में ट्रैक पार करते हुए दिख रहे हैं। एक महिला की जान तो बाल-बाल बची थी। इसके कैप्शन में अवनीश शरण ने लिखा था, जीवन आपका है.. निर्णय भी आपका होगा।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।