*06 व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी 151 सीआपीसी के तहत कार्यवाई।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। कोतवाली नगर हरिद्वार थानांर्गत शुक्रवार रात्रि में हरकी पैडी क्षेत्र में लडाई झगडा कर हुडदंग मचाने पर आप्रेशन मर्यादा के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 06अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 151सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाई की गई।

*गिरफ्तार अभियुक्त-01.अजय पुत्र आकाश निवासी भीम गौडा हरिद्वार।02.दीपक पुत्र जगदीश निवासी उपरोक्त ।03.निखिल रावत पुत्र विनोद सिंह रावत निवासी कुम्हारखाडा कनखल हरिद्वार ।04.अक्षय पुत्र नीरज निवासी-लाटोवाली गली कनखल हरिद्वार ।05.सुमित पुत्र हरीशचंद निवासी शिवधार को० नगर हरिद्वार।06.करण पुत्र लखविन्द्र निवासी इन्द्रेशनगर हरिद्वार।
*पुलिस टीम- 01.उ0नि0अंकुर शर्मा चौकी प्रभारी हरकी पैडी 02. कानि0मान सिंह नेगी

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।