( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार की स्वच्छता समितियों से हटाए गए 180 सफाईकर्मियों ने नगर निगम के खिलाफ आंदोलन तेज़ करते हुए सड़को से कूड़ा नहीं उठने दिया ,जिसके कारण पूरा शहर कूड़ाघर में तब्दील हो गया है। इतना ही नहीं शुक्रवार सुबह हड़ताली कर्मियों ने जहां एक और सड़कों से कूड़ा नहीं उठने दिया, वहीं मुख्य सड़कों पर कूड़ा फैला दिया।
कूड़ा उठान का ठेका लेने वाली फर्म के अधीन कार्य करने के निर्देश
बीते सोमवार को नगर आयुक्त ने शासन के एक आदेश का हवाला देते हुए नगर निगम की विभिन्न मोहल्ला स्वच्छता समितियों में तैनात सफाई कर्मियों को कार्यमुक्त कर दिया। साथ ही इन कर्मियों को कूड़ा उठान का ठेका लेने वाली फर्म के अधीन कार्य करने के निर्देश दिए। सफाई कर्मियों ने नगर निगम के इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया।
नियमित सफाई कर्मियों को कूड़ा नहीं उठाने दिया
बीते दो दिनों से सफाई कर्मी अपनी मांग को लेकर नगर निगम कार्यालय में ही प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन, शुक्रवार को उनके सब्र का बांध पूरी तरह टूट गया। आंदोलनरत सफाई कर्मी सड़कों में उतर आए और कूड़ा उठान कर रहे नियमित सफाई कर्मियों को कूरा नहीं उठाने दिया।
सफाई कर्मियों ने कूड़ेदान में पड़े कूड़े को सड़कों में फैला दिया
नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सफाई कर्मियों ने कूड़ेदान में पड़े कूड़े को सड़कों में फैला दिया। नतीजा, झंडा चौक, नजीबाबाद चौक, शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मुख्य सड़कों पर चारों ओर पूरा ही नजर आ रहा है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।