( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की नई मूवी लाल सिंह चड्डा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाल सिंह चढ़ा का ट्रेंड देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फिल्म को न देखने की अपील कर रहे हैं। वहीं अब हरिद्वार के साधु संत भी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट करने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही संतों ने इस तरह की फिल्म न देखने की अपील की है।

काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने अपील करते हुए कहा है कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म देश विरोधी मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो इस फिल्म को ना देखें. ऐसे लोगों को दंड मिलना चाहिए, ताकि वह आगे कभी इस तरह के कृत्य करने से पहले 10 बार सोचें। स्वामी परमानंद ने भी लोगों से लाल सिंह चड्ढा फिल्म को ना देखने की अपील की है। स्वामी परमानंद ने कहा कि जिस तरह से आमिर खान अपने बयानों से भारत देश में सुरक्षित नहीं महसूस करते। उसी तरह अब हम भी उनकी फिल्म देखना जरूरी नहीं समझते। हम जनता से यही अपील करेंगे कि वह इस फिल्म को देख कर अपना समय और पैसा ना बर्बाद करें, बल्कि इससे अच्छा सनातन धर्म से जुड़े किसी कार्य में प्रतिभाग करें। वहीं, स्वामी चर्मआश्रित ने तो आमिर खान के ही अंदाज में लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह जिस तरह से कहते हैं कि भगवान के मठ मंदिरों में दूध प्रसाद चढ़ाने से अच्छा गरीब असहाय लोगों की सहायता करें। उसी तरह हम भारत देश की जनता से अपील करना चाहेंगे वे इस फिल्म को देखने से अच्छा किसी गरीब की मदद करें और इस फिल्म को ना देखें।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।