( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गोंडा। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कैसरगंज से BJP सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पलटवार किया है। दरअसल ,सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सांसद को अपनी गोंडा रैली में छोटा माफिया कहा था। वही ,बृजभूषण शरण सिंह ने सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव को प्रदेश का सबसे बड़ा माफिया बताया है।
BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर मुकदमा ही माफिया होने का आधार है, तो मुलायम सिंह यादव पर सबसे अधिक मुकदमे हैं। इस लिहाज से वह प्रदेश के सबसे बड़े माफिया हैं।
अखिलेश यादव को दी ये नसीहत

दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गोंडा की चुनावी जनसभा में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को छोटा माफिया बताया था। इस बयान का जवाब देते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि मेरी तरफ कीचड़ उछालने से पहले अखिलेश को अपने पिता की तरफ देखना चाहिए। जिस दौर से वो गुजरे हैं उसी दौर से मैं भी गुजरा हूं। नेताजी की उपाधि के सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा कि मुझे छात्र जीवन से ही नेताजी की उपाधि मिली हुई है। जबकि मुलायम सिंह यादव को नेताजी की उपाधि बहुत बाद में मिली है। अवध क्षेत्र में नेताजी मतलब बृजभूषण शरण सिंह ही हैं।
इसके साथ भाजपा सांसद ने अखिलेश यादव के सपा सरकार बनाने के दावे पर चुटकी लेते हुए अवधी पंच मारा और कहा कि ‘नाउ भाई नाउ केतना बार ऊ समनवे आई’10 मार्च को। साथ ही कहा कि अखिलेश यादव लच्छेदार भाषण कर रहे हैं, लेकिन जैसा मैं पहले कह चुका हूं कि वह मुलायम सल्तनत के अंतिम बादशाह हैं।
वहीं, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के चुनावी दौरे पर कहा कि यूपी में कांग्रेस को कुछ मिलने वाला नहीं है और प्रियंका बेअसर हैं।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।