( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग ने प्रदेशभर में दूसरे चरण का निशुल्क हेरिटेज टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शेड्यूल तैयार कर लिया है। सितंबर में आठ तारीख से शुरू होने वाले इस शिविर के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। एक शिविर में 30 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के लिए 12वीं पास 18 से 55 साल तक की आयु का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। 10 दिन के प्रशिक्षण के बाद टूरिस्ट गाइड का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद ने बताया, दूसरे चरण में प्रशिक्षण के लिए शेड्यूल जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।
कुमाऊं मंडल में नानकमत्ता, रानीखेत, चौखुटिया, मुनस्यारी, चौकोड़ी, कौसानी, टनकपुर, जागेश्वर, गढ़वाल मंडल में हर्षिल, चकराता, मोरी, हनोल, लैंसडोन, पौड़ी, कर्णप्रयाग, ऊखीमठ, बुढ़ाकेदार, ग्वालदम, चोपता, जोशीमठ में शिविर लगेंगे। इसकी शुरुआत आठ सितंबर से नानकमत्ता से होगी। मार्च 2024 तक अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण शिविर तय किए गए हैं।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।