( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। पेपर लीक के सदमे से निकलने के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने महज 25 दिन के भीतर सचिवालय रक्षक भर्ती पूरी कर दी है। आयोग ने बृहस्पतिवार की देर शाम इसका अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। 33 अभ्यर्थियों का चयन कर सूची विभाग को भेज दी।
आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सचिवालय रक्षक भर्ती की परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया गया था, जिसका परिणाम पांच दिन के भीतर 26 मई को जारी कर दिया गया है। इसके बाद आयोग ने 13 व 14 जून को अभिलेख सत्यापन और शारीरिक मापजोख परीक्षण कराया। इस आधार पर बृहस्पतिवार को अंतिम चरण परिणाम जारी कर दिया
नौ जुलाई को स्नातक स्तरीय परीक्षा का भी आयोजन
परीक्षा में टॉप करने वाले राहुल सिंह ने 94.50 अंक हासिल किए हैं। जनरल की कटऑफ 85, ओबीसी की कटऑफ 85.25, एससी की 80, एसटी की 86.5 और ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 88.75 अंक रही है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा कि सभी परीक्षाओं को पूर्ण पारदर्शिता व शुचिता के साथ आयोजन को लेकर आयोग प्रतिबद्ध है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षाएं कराई जा रही हैं। आयोग ने 11 जून को वन दरोगा भर्ती की परीक्षा आयोजित की है। इसके बाद आयोग नौ जुलाई को स्नातक स्तरीय परीक्षा का भी आयोजन करने जा रहा है।
सरकार दे सकती है नई भर्तियों की जिम्मेदारी
समूह-ग भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की रद्द होने के बाद कराई जा रही तीन परीक्षाएं एक चुनौती और अवसर है। अगर तीनों परीक्षाएं पारदर्शी और शुचितापूर्ण रही तो सरकार जल्द ही नई भर्तियों की जिम्मेदारी भी आयोग को दे सकती है। इसके लिए आयोग अध्यक्ष मर्तोलिया पूर्व में ही शासन को पत्र भी भेज चुके हैं।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।