* एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ. टीम ने देर रात थाना गंगनहर क्षेत्र से लाखों रूपये की नशीली गोलियों के साथ एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरप्तार।
* पकड़े गये नशा तस्कर से एक लाख बीस हजार नशीली गोलियां और बलेनो कार बरामद।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून / हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना गंगनहर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल देर रात में थाना गंगनहर, जनपद हरिद्वार रामपुर चुंगी के पास से अभियुक्त कासिफ पुत्र रिजवान निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश को कार संख्या UP 14 DB 2845 बलेनों से परिवहन करते हुए जनपद हरिद्वार में बेचने ला रहे 1,20,000 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गई।

एसटीएफ द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाना गंगनहर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी। *एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 -2656202, 9412029536
*गिरप्तार किये गये अभियुक्त का नाम-पता
1–कासिफ पुत्र रिजवान निवासी दक्षिणी खालापार, थाना कोतवाली नगर, जिला मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश।
*बरामदगी का विवरण
01: 1 लाख 20 हजार नशीली गोलियां। 02. एक बलेनो कार।
*एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम :-
01 निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं02 उप निरीक्षक विकास रावत03 ए एस आई चिरंजीत सिंह04 का दीपक नेगी05 का वीरेंद्र राणा06 का सुधीर केसला थाना गंगनहर पुलिस टीम1 का 820 अजयवीर2 का 833 प्रकाश

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।