( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड के परिवहन मंत्री चन्दन रामदास की तबियत ख़राब होने पर उन्हें दून अस्पताल ले जाया गया था। जहा हृदयरोग विशेषज्ञ नहीं होने की दशा में निजी अस्पताल में रेफर करना पड़ा।

सच्चाई यह है कि दून अस्पताल सहित राजधानी के तमाम अस्पतालों में हृदयरोग विशेषज्ञ नहीं है।जबकि दून अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि चारधाम यात्रा पर होने की वजह से फ़िलहाल कोई हृदयरोग विशेषज्ञ तैनात नहीं है। जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है।

बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान अचानक कैबिनेट मंत्री चंदनदास की तबीयत खराब हो गई और उन्हें आनन-फानन दून अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल में हृदयरोग विशेषज्ञ नहीं होने से अस्पताल प्रबंधन को कैबिनेट मंत्री को निजी अस्पताल ( Max ) रेफर करना पड़ा। मुख्यमंत्री समेत सरकार के कई मंत्रियों व विधायकों ने चिकित्सकों से मंत्री की कुशलक्षेम पूछी। वही अस्पताल की ओर से बताया गया है कि उनकी स्थिति सामान्य है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।