( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून / नैनीताल। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में 29 अधिवक्ताओं को सरकार के मामलों की पैरवी के लिए आबद्ध किया है। इनमें केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट की धर्मपत्नी पुष्पा भट्ट भी शामिल हैं। इसमें दो अपर महाधिवक्ता सहित आधा दर्जन उप महाधिवक्ता के अलावा अतिरिक्त मुख्य स्थायी अधिवक्ता, स्टेंडिंग काउंसिल व ब्रीफ होल्डर शामिल हैं। एक दिन पहले हटाए गए अधिवक्ताओं में से कई लोगों को फिर से पैनल में शामिल कर लिया गया है।
प्रमुख सचिव विधि नरेंद्र दत्त की ओर से रविवार को सूची जारी की गई है। किसको क्या बनाया गया है ? आप खुद ही देख लिस्ट –


आपको बता दे कि शनिवार को सरकार ने 80 से अधिक अधिवक्ताओं को सरकारी पैनल से हटा दिया था। शासन के आदेश में यह भी साफ किया गया है कि आबद्ध अधिवक्ता सरकार के मामलों की हाई कोर्ट में मजबूती से पैरवी करेंगे। साथ ही अगले माह की सात तारीख तक तय फार्मेट में अपनी परफार्मेंस प्रमुख सचिव न्याय को बताएंगे।
जल्द जारी हो सकती है दूसरी सूची
सूची में शामिल अधिकांश अधिवक्ता वैचारिक रुप से या सीधे तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या उसके अनुषांगिक संगठनों से जुड़े हैं। हालांकि, संघ से जुड़े तमाम अधिवक्ता सूची में स्थान नहीं भी बना पाए हैं। उम्मीद है जल्द दूसरी सूची जारी होगी, जिसमें उनको आबद्ध किया जाएगा।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।