Big News Dehradun Slider States Uttarakhand Uttarakhand has asked for a budget of Rs 3472 from the Central Government

बड़ी खबर : उत्तराखण्ड ने केंद्र सरकार से माँगा 3472 का बजट ,आगामी कुम्भ को लेकर 150 वर्ग किमी में भव्य बनाए की तैयारी। आखिर क्यों और कैसे ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। हरिद्वार कुंभ को 150 वर्ग किमी क्षेत्रफल में भव्य बनाने के लिए राज्य ने केंद्र से 3472 करोड़ रुपये बजट की मांग रखी है। इस बार कुंभ में जनवरी से अप्रैल के बीच 17 से 21 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताया गया है। 2021 के कुंभ के दौरान कोविड के बावजूद 66.25 लाख श्रद्धालु चार शाही स्नान पर पहुंचे थे।
कुंभ मेला अधिकारी सोनिका ने तैयारियों के मद्देनजर प्रस्ताव तैयार किया है। इस बार माना जा रहा है कि कुंभ के दौरान केवल शाही स्नान पर ही 1.5 से दो करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे। अभी कुंभ में 12.62 किमी घाट हैं, जिनकी क्षमता 24 घंटे में 1.39 करोड़ श्रद्धालुओं की है।
110 करोड़ की लागत से इसका विस्तार 5.68 किमी करने का प्रस्ताव है, जिससे यहां 24 घंटे में 1.78 करोड़ श्रद्धालु पहुंच सकेंगे। वहीं, 2.5 किमी का अस्थायी घाट बनाने का भी प्रस्ताव है। कुंभ में 78.38 किमी अस्थायी सड़क निर्माण और 22 अस्थायी पुलों के निर्माण के लिए 80 करोड़ बजट की मांग रखी गई है।
इसी प्रकार, वर्तमान में कुंभ क्षेत्र में पानी की उपलब्धता 132 एमएलडी है जबकि मांग 164 एमएलडी की है। बाकी 32 एमएलडी के लिए 17 ट्यूबवेल, तीन ओवरहेड टैंक, 50.50 किमी पाइपलाइन बदलने, 49 फायर हाइड्रेंट लगाए जाएंगे। इसके लिए 99.25 करोड़ बजट मांगा गया है। वहीं, 220 किमी अस्थायी पाइपलाइन बिछाने, 3000 पब्लिक स्टैंड पोस्ट बनाने, 300 अस्थायी फायर हाइड्रेंट बनाने के लिए 56.37 करोड़ बजट की मांग की गई है।

=================हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें========================
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे  व्हाट्सअप  चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सब=से तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है। Follow the News 1 Hindustan channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4ttAp1HspyvrCzv838   

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram,Telegram पर आप फॉलो कर सकते है।==================सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें। Stay Safe , Stay Healthy================

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *