( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक सरकारी स्कूल के टीचर पर नाबालिग छात्रा से रेप का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने आरोपी गणित के टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 57 वर्षीय आरोपी टीचर पिछले तीन महीनों से नाबालिग छात्रा का बार बार रेप करता रहा। जब बच्ची के पेट में दर्द उठा तो उसने यह बात अपनी मॉं से बताई। तब टीचर की हैवानियत का खुलासा हुआ।
6वीं कक्षा में पढ़ती है पीड़िता
सक्करदरा पुलिस के अनुसार, पीड़ित नाबालिग छात्रा छठी कक्षा में पढ़ती है। उसके पेट में पिछले कुछ दिनों से तेज दर्द हो रहा था। उसने अपनी मॉं को यह बात बताई। पहले तो उसकी मॉं ने बच्ची की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। पर बच्ची के बार बार शिकायत पर मॉं को शक हुआ और उसने बच्ची से पूछताछ की तो नाबालिग पीड़िता ने मॉं को अपनी आपबीती बताई।
साइंस लैब में ले जाकर रेप
नाबालिग ने अपनी मॉं को बताया कि आरोपी टीचर ने 5 अप्रैल को उसके साथ घिनौना काम किया। परीक्षा होने के बाद टीचर उसे साइंस लैब में ले गया था और वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग का कहना है कि टीचर पिछले 10 दिसम्बर से ही उसके साथ कई बार रेप कर चुका है। मुझसे शादी करने की बात कहकर वह रेप करता रहा। आरोपी ने बच्ची को धमकी भी दी कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसकी हत्या कर देगा।
मॉं की शिकायत पर संगीन धाराओं में केस दर्ज
गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाले इस मामले में पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आईपीसी की धारा 376 (2) (एफ), 376 (2) (एन), 506 (आपराधिक धमकी) और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी टीचर संजय विठ्ठल पांडेय को सलाखों के पीछे भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी टीचर कामगार नगर का निवासी है। वह कई महीनों से नाबालिग के साथ स्कूल परिसर में ही घिनौनी हरकत करता रहा। अपनी पोती की उम्र की लड़की के साथ गलत काम करते हुए भी उसे शर्म नहीं आई।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।