* भागवत कथा के दौरान 02 महिलाओं के गले से सोने की चैन चोरी की घटना को दिया था अंजाम।
* लगभग ₹4 लाख कीमती, सोने की 02 चैन व घटना में प्रयुक्त कार बरामद।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। गत 13 अप्रैल को जमालपुर कला कनखल से श्रीमदभागवत कथा के दौरान दो महिलाओं के गले से सोने की चैन चोरी संबंधी मामले में पुलिस टीम द्वारा आदियोगी कॉलोनी नियर क्रिस्टल वर्ल्ड बहादराबाद से महिला अभियुक्ता छाया देवी पत्नी किशन को चोरी की 02 चैन के साथ दबोचा गया व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई।
*नाम पता अभियुक्ता
छाया देवी पत्नी किशन निवासी गांधी विहार नियर न्यू चंडी मंदिर थाना देहात जिला हापुड उत्तर प्रदेश हाल निवासी आदि योगी कॉलोनी नियर क्रिस्टल वर्ल्ड थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
*बरामदगी
1- 02 चैन (कीमत 400000 रूपये)2- घटना में प्रयुक्त वाहन कार
*पुलिस टीम
1- उ0नि0 देवेंद्र सिंह तोमर चौकी प्रभारी जगजीतपुर2- महिला उ0नि0सोनल 3- कांस्टेबल सत्येंद्र रावत4- महिला कांस्टेबल प्रभा ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।