( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। डोईवाला तहसील से कानूनगो को 10 हज़ार रूपये रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। कानूनगो ने 5 -5 हज़ार रूपये प्रति फाइल के नाम पर रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस ने आरोपी कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सतर्कता सेक्टर देहरादून के निरीक्षक मनोज रावत ने बताया कि शिकायकर्ता ने टोल फ्री नंबर पर बताया कि मोतीलाल न्यू शिव मार्केट शास्त्रीनगर ज्वालापुर हरिद्वार रिश्वत मांग रहा है।
जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता की मां अपने दो भूखंडों को कृषि भूमि से अकृषि भूमि घोषित करने के लिए 31 अक्टूबर 2021 को आवेदन किया था। दोनों रकबों की अलग अलग पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने के लिए शिकायकर्त्ता ने कानूनगो मोतीलाल से कई बार संपर्क किया। जिस पर प्रति फाइल के लिये पांच-पांच हजार रूपये रिश्वत की मांग की गई। बुधवार को टीम ने कानूनगो को रंगे हाथों पकड़ लिया।


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।



