( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है , आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद सेवानिवृत्त रामविलास यादव की पत्नी कुसुम को भी अब पूरे प्रकरण में विजिलेंस ने सहआरोपी बनाया है। आरोपी कुसुम के खिलाफ इस अपराध में दुष्प्रेरित करने की धारा 109 और साजिश में शामिल होने की धारा 120B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ऐसे में अब विजिलेंस रामविलास की पत्नी कुसुम की गिरफ्तारी कभी भी कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार इस पूरे भ्रष्टाचार के खेल में जेल में बंद रामविलास के बयानों के आधार पर उनकी पत्नी कुसुम को विजिलेंस द्वारा कई बार नोटिस देकर दस्तावेज सहित बयान देने के लिए बुलाया था। हालांकि, बमुश्किल कुसुम एक बार जरूर विजिलेंस मुख्यालय पहुंची थी, लेकिन उन्होंने विजिलेंस के मुताबिक जांच में कोई सहयोग नहीं किया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।