( न्यूज़,हिन्दुस्तान टीम )
हरिद्वार। देवभूमि में बही वायर ,पहले दिन ही भाजपा का दिखा वर्चस्व मुख्य चुनाव कार्यालय का हुआ विधिवत शुभारंभ। भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधिवत पूजन हवन कर किया गया।
पूजन हवन के उपरांत आयोजित एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर है कांग्रेस के नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि सभी भाजपा प्रत्याशियों को इतने भारी बहुमत से जिताए कि पिछले नगर निगम चुनाव के सभी परिणाम ध्वस्त हो जाए।
भाजपा मेयर पद प्रत्याशी किरण जैसल ने कहा कि मेरा पूरा परिवार पिछले कई वर्षों से लगातार हरिद्वार की जनता की सेवा राजनीतिक क्षेत्र के माध्यम से कर रहा है आगे भी यदि हरिद्वार की जनता मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करती है तो मैं इस मंच के माध्यम से आप सभी को आस्वस्थ करती हूं कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ नगर निगम क्षेत्र में प्रथम लाने का अथक प्रयास करूंगी।
पिछले सालों में जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने विकास कार्य किए हैं और आम जनमानस को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है यह आप सबके सामने हैं यह डबल इंजन की सरकार आपके आशीर्वाद से अगर ट्रिपल इंजन की हो गई तो हरिद्वार का विकास अभूतपूर्व होगा।

स्थानीय विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने कहा कि किरण जैसल की विजय के पश्चात हरिद्वार भी कांग्रेस मुक्त होगा। नगर निगम का जो विकास पिछले 5 सालो में अवरुद्ध हुआ है उसे नई गति मिलेगी।
किरण जैसल की विजय हरिद्वार वासियों के लिए वरदान साबित होगी।
उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम के अधीन आने वाली सभी सेवाएं पिछले 5 वर्षों में चरमरा गई हैं भाजपा की मेयर एवं बोर्ड बनने पर उन सारी अव्यवस्थाओं को मिलकर ठीक करने का काम करेंगे।




रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व में भी जनता ने विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में अपना पूर्ण बहुमत देकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया है ठीक उसी प्रकार नगर निकाय चुनाव में भी हरिद्वार की जनता सरकार के विकास कार्यों पर मोहर लगाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने का काम करेगी।

भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम की जनता बड़ी प्रबुद्ध जनता है और यह जानती है कि हरिद्वार का विकास भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है इसलिए मुझे पूरा विश्वास है इन चुनावो में भी भाजपा को हरिद्वार का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होगा और श्रीमती किरण जैसल सहित सभी पार्षद प्रत्याशी भारी मतों से जीतकर आएंगे।विशाल जन सैलाब के रूप में आपकी उपस्थिति यह बता रही है कि हम नगर निकाय चुनाव ऐतिहासिक मतों से जीतने जा रहे हैं।कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं मुख्य चुनाव अभिकर्ता विकास तिवारी एवं चंद्रशेखरकुर्ल ने किया।




इस अवसर पर राजकुमार अरोड़ा,चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष विमल कुमार, चुनाव प्रभारी मनोज गर्ग, चुनाव समन्वयक पुरुषोत्तम शर्मा, चुनाव संयोजक राजकुमार अरोड़ा, हरिद्वार विधानसभा के चुनाव संयोजक सचिन भारद्वाज, रानीपुर विधानसभा के चुनाव संयोजक विपिन शर्मा, अनु कक्कड़, आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, सुभाष चंद्र, संजय सहगल, हीरा सिंह बिष्ट, धीरेंद्र गुप्ता, तरुण नैय्यर, लव शर्मा,अनिल कुमार, विक्रम भुल्लर, दीपक मिश्रा, नितिन चौहान, दीपांशु विद्यार्थी। उज्ज्वल पंडित, देवेंद्र प्रधान, डॉ हिमांशु पंडित, व्यापार मंडल के राष्ट्रीय नेता कैलाश केसवानी ,सत्य नारायण शर्मा, डॉक्टर सिद्धार्थ चक्रपाणि, ठाकुर सुशील चौहान, चंदन चौहान, कार्यालय प्रभारी संजय अग्रवाल, प्रीति गुप्ता, सुषमा चौहान, प्रीति गुप्ता, प्रिया गुप्ता, सरिता मिश्रा, संजय अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता,विष्णु शर्मा, अनिल पुरी, सुनील सेठी, राकेश राजपूत, हरजीत सिंह, सुनील प्रजापति, योगेंद्र पाल, रवि तरुण चौहान, मोहित चौहान, राजन मेहता, सुमित श्रीकुंज, अंकुर पालीवाल, मनोज शर्मा, अंश मल्होत्रा, अभिनव चौहान, आनंद सिंह नेगी, आकाश भाटी, सुनीता शर्मा, सूर्यकांत शर्मा, अनिरुद्ध भाटी, अनिल वशिष्ट, सुमित चौधरी, श्रुति खेवड़िया, हिमांशु आडवाणी, निशांत वर्मा, सचिन कुमार, दीपक शर्मा, इष्ट देव सोनी ,मंजू रावत, ललित रावत, सिद्धार्थ कौशिक, निशा नौडियाल, रानी देवी, ममता देवी, मोनिका सैनी, राजेश शर्मा पिंकी ,चौधरी सपना शर्मा, आशी भारद्वाज, पीएस गिल ,एकता गुप्ता, शुभम मंडोला ,सुनील अग्रवाल, मुकुल पाराशर, प्रशांत सैनी, सचिन अग्रवाल, भूपेंद्र कुमार, अनुज सिंह, राजेंद्र कटारिया ,निशा पुंडीर, दीपाली मोनिका गिहार, अनु मेहता ,तनीजा प्रजापति, मोनिका वर्मा, नसीम सलमानी, योगेंद्र सैनी, संदीप सैनी, किरण प्रकाश वर्मा, आशुतोष चक्रपाणि ,बबीता शर्मा, सुदेशना नीतू कश्यप, सुनील कुमार, हितेश चौधरी, नागेंद्र सिंह राणा, विकास कुमार यादराम, वालिया मनोज पारलिया, विमला ढोंडियाल, विनीत चौहान, एवं संदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।

=================हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें========================
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सब=से तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है। Follow the News 1 Hindustan channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4ttAp1HspyvrCzv838
पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram,Telegram पर आप फॉलो कर सकते है।==================सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें। Stay Safe , Stay Healthy================