( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। आज भी इंसानियत जिन्दा है ,इसका जीता जगता प्रमाण उस समय देखने को मिला जब ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसे चिर्तार्थ किया गया। जी हाँ ,उत्तराखण्ड पुलिस मित्र पुलिस के नाम तो जानती ही जाती है,कुछ पुलिसकर्मियों में इंसानियत आज भी जिन्दा है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास पुंडीर के अनुसार आरटी सेट द्वारा सूचना दी गई UK-08 TA 1735 सरकारी रोडवेज की बस जो देहरादून से हरिद्वार आ रही थी इसमें एक महिला का पर्स छूट गया है।सूचना मिलने पर चंडी चौक पर ड्यूटी पर तैनात एचसीपी नवनीत त्यागी व का0 कुलदीप द्वारा बस को रोक कर बस की चेकिंग की गई सीट के नीचे दो हैंड पर्स मिले जिसमें ₹15000 नगद, एक मोबाइल आधार कार्ड एटीएम कार्ड और पैन कार्ड मिला।जिस पर उक्त महिला से फोन द्वारा संपर्क कर महिला को पर्स सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।