( नवीन कुमार )
हरिद्वार। यह खबर उन सभी लोगो के लिए है जो बाहरी व्यक्तियों को काम करने के लिए बुलाकर लापरवाह हो जाते है। इतना ही नहीं घर के लॉक ठीक करवाते समय खासकर सतर्क रहे हुए सावधान भी रहे,क्योकि आपकी थोड़ी सी लापरवाही बड़ी घटना को दावत दे सकता है।
जी हाँ ,ऐसा ही कुछ हरिद्वार के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सलोनीपुरम क्षेत्र में रहने वाले विनय मेहता के साथ यही हुआ। दो युवक उनके घर के लॉक ठीक करने आए और इस बहाने लाखों के जेवर लेकर गायब हो गए। दोनों युवक कॉलोनी के एक सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी युवकों की तलाश जारी है। पीड़ित विनय मेहता सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में रहते हैं। मंगलवार को उन्होंने दो युवकों को अपने मकान के लॉक ठीक करने के लिए बुलाया था। इस दौरान दोनों युवकों ने सभी कमरों के लॉक ठीक किए। बाद में वह अलमारी का लॉक ठीक करने लगे। इस बीच दोनों युवकों ने मौका पाकर अलमारी का लॉकर खोल दिया, और वहां रखी एक सोने की चेन, दो सोने के लॉकेट, 6 सोने की अंगूठी और कान के 6 कुंडल चोरी कर लिए। सारा माल समेटने के बाद आरोपी वहां से निकल गए। कुछ समय बाद विनय मेहता की नजर खुले हुए लॉकर पर गई तो उनके होश उड़ गए। लॉकर में रखे जेवर गायब थे। चोरी का पता चलते ही घर में हंगामा मच गया। परेशान विनय मेहता ने आरोपी युवकों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। बाद में पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दोनों आरोपी युवक घर के करीब से गुजरते दिखाई दिए। बहरहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, आरोपियों की तलाश जारी है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।