( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार (लक्सर)। ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होना कितना घातक हो सकता है। आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में ट्रेन के दरवाजे पर खड़े एक युवक की गिरने से मौत हो गई। वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संतुलन बिगड़ने से युवक चलती ट्रेन से गिरा। सूचना पर मौके पर पहुंची जी.आर.पी. ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह घटना लक्सर लंढौरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में दरवाजे पर खड़ा एक युवक संतुलन बिगड़ने से चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रुड़की जी.आर.पी. चौकी प्रभारी ममता गोला ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संतुलन बिगड़ने से चलती ट्रेन से युवक गिरा। मृतक के कपड़ों से ट्रेन का टिकट और अन्य दस्तावेज मिले हैं। जिसकी मदद से उसकी पहचान कर उसके परिजन से संपर्क किया जा रहा है। ममता ने बताया कि मृतक के परिजन के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।