( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुद्रप्रयाग। जिंदगी की भागमभाग के आगे हम सभी अपनी सुध लेना भूल जाते है। भागमभाग की जिंदगी से परे ध्यान – योग से हम हम अपनी अंतर्चेतना को जगा सकते है। और यदि आप मन में भी आत्म साक्षात्कार की चाह है तो देवभूमि उत्तराखंड आपके स्वागत के लिए तैयार है।
जी हाँ ,यहां आप केदारनाथ स्थित ध्यान गुफा में आत्म चिंतन कर प्रकृति के करीब रह सकते हैं।
आपको बता दें कि 18 मई 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी गुफा में ध्यान किया था। तब से इस मेडिटेशन केव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। इसके साथ ही ध्यान गुफा के लिए बुकिंग होने लगी है।

जून तक के लिए ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी हैं। जीएमवीएन ने इस बार ध्यान गुफा का किराया बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। पहले यह किराया 15 सौ रुपये था जो कि अब तीन हजार रुपये हो गया है। जीएमवीएन इस यात्रा सीजन में दो और ध्यान गुफाओं का संचालन भी शुरु कर देगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ में मौजूद प्राकृतिक गुफाओं को ध्यान गुफा के रूप में तैयार किया गया है। यह गुफा समुद्र तल से 12000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने साल 2018 में गुफा का निर्माण किया था। ध्यान गुफा में निगम की ओर से यात्री को एक समय का भोजन व चाय-नाश्ता किराये की राशि में ही उपलब्ध कराया जाता है। गुफाओं में बिजली, पानी और शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। दिल्ली से केदारनाथ पहुंचने के लिए सीधी बस सेवाएं हैं। केदारनाथ का नजदीकी एयरपोर्ट जौलीग्रांट, देहरादून है। अगर ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो हरिद्वार तक ट्रेन से पहुंच सकते हैं। उसके बाद आपको बस या टैक्सी करनी होगी। ध्यान गुफा के लिए जीएमवीएन की वेबसाइट https://gmvnonline.com/Accommodation_Book_New?acc=44 पर जाकर Meditation Cave Dhyaan Gufa Booking करा सकते हैं।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।


