( ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव की प्रत्यासियों की पहली लिस्ट की जारी करते हुए उत्तराखण्ड की 24 विधानसभा प्रत्यासियों की पहली लिस्ट जारी की है। जिसमे सीएम पद के प्रत्यासी कर्नल ( रिट ) अजय कोठियाल को गंगोत्री से प्रत्यासी बनाया गया है तो हरिद्वार की हॉट सीट हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा को गया है। जबकि रानीपुर विधानसभा सीट से प्रशांत रे को प्रत्यासी बनाया गया है। आप खुद ही देख ले किसको किस विधानसभा सीट से किसको प्रत्यासी बनाया गया है। देखे लिस्ट –



सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।