( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UKSSSC ) एक-दो दिन में बंपर भर्तियों का कैलेंडर जारी करने जा रहा है। आयोग ने नवंबर से फरवरी के बीच विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है।
UKSSSC के सचिव एसएस रावत ने बताया- आबकारी कांस्टेबल, सहायक अध्यापक, परिवहन के प्रवर्तन सिपाही, जनजाति कल्याण विभाग में सहायक अध्यापकों, स्नातकस्तरीय, कनिष्ठ सहायक, प्रयोगशाला सहायक समेत कई विभागों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि डेढ़ हजार से ज्यादा पदों की भर्तियों का कैलेंडर तैयार कर लिया है, जिसे जल्द जारी कर दिया जाएगा।इस बीच, आयोग इन दिनों स्नातकस्तरीय लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कर रहा है। इसके बाद आयोग विभागों को इनकी नियुक्तियों की सिफारिश भेजेगा।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।