( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। आजकल हरिद्वार आबकारी विभाग द्वारा पिछले एक महीने से चलाये जा रहे छापेमारी में आज 50 लीटर कच्ची शराब और 22 सौ किलों लहन नष्ट किया है।
जिसका परिणाम भी सकारात्मक लगातार मिल रहा है। रोजाना कई लीटर कच्ची शराब और लहन नष्ट किया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि उत्तराखण्ड आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल के आदेश के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध विशेष अभियान में हरिद्वार सर्किल के ग्रामीण क्षेत्र में कई भट्टियों को नष्ट किया।

उन्होंने बताया कि आज रविवार को क्षेत्र -1 हरिद्वार द्वारा कच्ची व अवैध शराब के समूल विनिष्टिकरण के उद्देश्य से अहमदपुर के पास नाले में चड़ी भट्टी में लगभग 2200 kg लहन व 50 ltr कच्ची शराब बरामद की गयी हैं।

अभियुक्त की तलाश की जा रही हैं,जबकि बरामद लहन को नष्ट किया गया जा चूका है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में हरिद्वार- रुड़की व लक्सर की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की गई ।

अभियान में आबकारी इंस्पेक्टर संजय सिंह रावत , इन्सपेक्टर मनोहर पटियालSI सोबन सिंह,सिपाही अंकित सुरेंद्र अमित,कमलेश नेगी आदि शामिल रहे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।