( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हल्द्वानी। तहसील हल्द्वानी में विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए तहसील के अफसर को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक विजिलेंस की टीम ने हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में एक रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तहसील में तैनात रजिस्टार कानूनगो बनवारी लाल काम के एवज में ₹10,000 की डिमांड कर रहा था। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने विजिलेंस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
टीम ने आज तहसील परिसर में ही रिश्वत लेते हुए रजिस्टार कानूनगो बनवारी लाल को गिरफ्तार किया है। फिलहाल विजिलेंस की टीम तहसील परिसर में ही गोपनीय पूछताछ कर रही है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।





