
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )देहरादून। शासन ने उत्तराखण्ड में अभी तक सभी जिलों को ऑरेंज जोन में रखा था। समय के चक्र के साथ ही बढ़ाते संक्रमितों की संख्या के आधार पर शासन ने ग्रीन ,रेड और ऑरेंज जोन का निर्धारण किया है। यहाँ शासन द्वारा जारी नक्शा सम्मिलित है। आप खुद ही देखे की कौन सा जिला रेड ,ग्रीन और ऑरेंज जोन में आया है।

